Monday 18 October 2021

व्यवस्था की विसंगति

    सरकार बदली, शायद व्यवस्था भी बदली पर नहीं बदली होमगार्डस् सचिवालय , होमगार्डस् मुख्यालय , मण्डलीय तथा जिला होमगार्डस् कार्यालयों में पदस्थ अधिकारियों और कर्मचारियों की मानसिकता और होमगार्डस् स्वयंसेवकों का दुर्भाग्य। बौने शासन तथा  होमगार्डस् मुख्यालय में पदस्थ अधिकारी और बौने शासन और मुख्यालय द्वारा जारी आदेश  , खाता न बही , मण्डलीय और जिला कार्यालयों में पदस्थ अधिकारी/ कर्मचारी जो करें , जो कहें वही सही।  

   मै जगदीश  प्रसाद होमगार्ड स्वयंसेवक कम्पनी न0 23 के द्वारा भर्ती के समय प्रस्तुत आवेदन पत्र एवं सैक्षिक योग्यता के श्री संजीव कुमार शुक्ला , तत्कालीन जिला कमाण्डेन्ट/जन  अधिकारी  होमगार्डस् कानपुर नगर और वर्तमान उप महासमादेष्टा उत्तर प्रदेष होमगार्डस् के द्वारा जारी सूचना पत्रांक 518 दिनांक:10.02.2010 के उक्त सूचना प्रदान करने तक होमगार्डस् के मानदेय अधिकारियों और होमगार्डस् स्वयंसेवकोें द्वारा भर्ती के लिए प्रस्तुत उक्त सूचना प्रदान करने तक सुरक्षित अभिलेखों के आधार और उक्त सूचना में ही अंकित प्रक्रिया/नियम के अनुसार मेरा कार्यकाल प्रति तीन वर्ष के बाद 2019 तक लगातार बढने के बाद मेरी व्यक्तिगत पत्रावली में सुरक्षित आवेदन पत्र और शैक्षिक योग्यता के प्रमाणो  को कार्यालय जिला कमाण्डेन्ट होमगार्डस् कानपुर नगर में पदस्थ अधिकारियों / कार्मचारियों द्वारा गायब अथवा चोरी कर अधिवर्षता आयु पूर्ण होने से पूर्व सेवानिवृत्त करने के अपराधिक षडयन्त्रों को कारित करने वाले , कार्यालय जिला कमाण्डेन्ट होमगार्डस् कानपुर नगर में पदस्थ वैतनिक अधिकारियों  और कर्मचारियों को संरक्षण प्रदान करने वाले सुरेन्द्र सिहं , तत्कालीन मण्डलीय कमाण्डेन्ट एवं श्री संजय कुमार सिहं , वर्तमान मण्डलीय कमाण्डेन्ट , होमगार्डस् कानपुर मण्डल कानपुर द्वारा संरक्षण प्रदान कर मेरे द्वारा न्याय पाने के लिए दिनांक: 12.05.2017 से दिनांकः 21.07.2021 तक किए गये वैधानिक प्रयासो को उसकी वास्तविक अधिवर्षता आयु पुर्ण होने तक  न्याय पाने के लिए किए जा रहे संवैधानिक प्रयासों को असफल कर उसे न्याय पाने से वंचित करने और उसके विरूद्व अपराधिक षड़यंत्रों को कारित करने वालो को संरक्षण प्रदान करने के लिए  अपने पदीय और संवैधानिक कर्तव्यों और दायित्वों की अवहेलना करने की मेरी जुबानी पोल - खोल की प्रथम किष्त। 

    मै जगदीष प्रसाद होमगार्डस् स्वयंसेवक के पद पर वर्ष 1984 में भी भर्ती हुआ था। मेरे प्रषिक्षण , पुलिस वैरीफिकेषन और स्वास्थ्य परिक्षण के बाद मेरी नियुक्ति कम्पनी न0 23 होमगार्डस् कानपुर नगर में की गयी थी। सामान्य विधान सभा निर्वाचन 2017 में अपनी ड्यूटी लगभग 23 वर्षो तक पूर्ण अनुशासन और जिम्मेदारी के साथ निभाने तक और मेरी भर्ती के बाद प्रति तीन वर्ष में मेरा कार्यकाल लगातार बढ़ाने वाले किसी भी जिला कमाण्डेन्ट अथवा कार्यालय जिला कमाण्डेन्ट होमगार्डस् कानपुर नगर में पदस्थ किसी भी अधिकारी या कर्मचारी ने मेरे द्वारा भर्ती के समय प्रस्तुत आवेदन पत्र में अंकित जन्मतिथि और जन्मतिथि के प्रमाण स्वरूप प्रस्तुत शैक्षिक योग्यता के प्रमाण मे अेकित जन्मतिथि पर कभी कोई प्रश्न  नही उठाया था।उक्त निर्वाचन ड्यूटी के बाद कम्पनी न0 23 के वैतनिक प्रभारी विन्ध्याचल पाठक , निरीक्षक ने मुझे बताया कि जिला कार्यालय के अभिलेखो में मेरी जन्म तिथि 15.01.1958 अंकित है। उपरोक्त के बाद मैने चन्द्र मोहन मिश्र, तत्कालीन जिला कमाण्डेन्ट के समक्ष दिनांकः 15.05.2017 को व्यक्तिगत रूप से उपस्थित हो कर पाठक जी द्वारा मुझसे जन्म तिथि सम्बन्ध में किए गये कथन से अवगत कराया और अपनी जन्मतिथि 01.10.1962 ही होने के अकात्य प्रमाणो के रूप में विभाग द्वारा जारी नये पुराने परिचय पत्रो , आधार कार्ड , पैन कार्ड , वोटर कार्ड और कक्षा 10 पास करने के अंक पत्र जिनमें भी मेरी उपरोक्त जन्म तिथि ही अंकित थी , मूल रूप मेें अवलोकित कराकर सही जन्म तिथि विभाग के अभिलेखोे में अंकित कराने की प्रार्थना की थी। चन्द्र मोहन मिश्र जी ने उक्त प्रार्थना पत्र की जॉच विवाद उत्पन्न करने वाले पाठक जी को ही प्रदान कर दी और पाठक जी ने चन्द्र मोहन मिश्र जी के समक्ष प्रस्तुत समस्त अभिलेखो की छायाप्रतियॉ प्रार्थी से लेकर और एक कोरे आवेदन पत्र पर विधान सभा 2017 के चुनाव के समय जारी परिचय पत्र पर चस्फा तस्वीर ही उक्त कोरे आवेदन पत्र पर चस्फा कराकर और हस्ताक्षर कराकर कहा कि अब तुम जाओ मै सब कुछ ठीक करा दूॅगा। पाठक जी के आष्वासन पर विष्वास कर मै लगातार पाठक जी से समपर्क करता रहा किन्तु  लगभग 33 माह से अधिक हो जाने के बाद ही मुझे ड्यूटी परेड पर न लिए जाने से दुःखी , हताश  और निराश  होकर मैने चन्द्र मोहन मिश्र जी को पंजीकृत डाक से दिनांक: 30.11.2018 को प्रार्थना पत्र प्रेषित कर जन्म तिथि सही कराने की प्रार्थना की थी जिसके बाद प्रार्थी को कार्यालय जिला कमाण्डेन्ट होमगार्डस् कानपुर नगर से प्राप्त पत्रांक: 940 दिनांकः 11.02.2019 प्राप्त हुआ जिसमे मुझे अपने डाक से प्रेषित प्रार्थना पत्र के क्रम में अपना बयाान जिला कमाण्डेन्ट कानपुर देहात के समक्ष दिनांक: 12.02.2019 को अंकित कराने के लिए निर्देषित किया गया था। उक्त निर्देष के अनुपालन में कार्यालय जिला कमाण्डेन्ट होमगार्डस् कानपुर देहात के कार्यालय में नियत तिथि और समय पर सतेन्द्र कुमार जिला कमाण्डेन्ट होमगार्डस् को समक्ष उपस्थित हुआ तो उन्होने मुझसे कहा कि तुम्हारा सारा रिकार्ड कानपुर नगर में है इसलिए तुम कल कानपुर आकर होमगार्डस् आफिस में मुझसे मिलो । मै दिनांक:13.02.2019 को होमगार्डस् कानपुर नगर में गया किन्तु 1 बजे तक इंतजार करने के बाद भी होमगार्डस् कानपुर नगर में मुझे जिला कमाण्डेन्ट होमगार्डस् कानपुर देहात नही आए और वहॉ उपस्थित किसी भी अधिकारी/कर्मचारी ने मुझसे उनके बारे कुछ नहीं बताया। जिला कमाण्डेन्ट के पत्रांक 540 में मुझे सेवानिवृत्त होमगार्ड के रूप में संबोधित करने और मेरा बयान  अंकित न किए जाने के कारण मैने मण्डलीय कमाण्डेन्ट कानपुर को चन्द्र मोहन मिश्र जी और विन्धयाचल पाठक के समक्ष प्रस्तुत अकात्य प्रमाणों  एवं होमगार्ड मुख्यालय द्वारा होमगार्ड स्वयंसेवको के निष्कासन सम्बन्धी प्रक्रिया पूर्ण किए जाने के लिए जारी निर्देषो के अनुसार सेवानिवृित्त का आदेश  मुझे प्रदान किए बिना ही सेवानिवृत्त लिखने वाले अधिकारियो एवं कर्मचारियो के अतिसंदिग्ध आचरण की जॉच कराकर उचित संवैधानिक कार्यावाही करने की प्रार्थना की थी। उपरोक्त के बाद सतेन्द्र कुमार जिला कमाण्डेन्ट होमगार्डस् कानपुर देहात मेरा बयान दिनांक: 21.02.2019 को कार्यालय जिला कमाण्डेन्ट होमगार्डस् कानपुर देहात में अंकित किया गया और सतेन्द्र कुमार द्वारा मुझसे पूछे गये सवाल और मेरे द्वारा दिये गये जवाबो की छायाप्रति भी मुझे प्रदान की गयी थी। मैने सतेन्द्र कुमार को भी अपनी जन्म तिथि 01.10.1962 होने के अकात्य प्रमाण मूल रुप में अवलोकित कराये थे और समस्त प्रमाणो की छायाप्रतिया भी उन्हे प्रदान की थी, जिसके बाद सुरेन्द्र सिहं तत्कालीन मण्डलीय कमाण्डेन्ट होमगार्डस् कानपुर मण्डल कानपुर की जॉच आख्या पत्रांक 1697 दिनांक: 16.04.2019 प्राप्त हुआ जिसमे अंकित है कि सेवानिवृत्त श्री जगदीश  प्रसाद स्व0 मोहन लाल , निवास:- 1081/7 , राजीव बिहार, नौबस्ता , होमगार्डस् स्वयंसेवक रे0नं0 2366, कं0नं023, कानपुर नगर के शिकायती  प्रार्थना पत्र की छायाप्रति इस कमाण्डेन्ट होमगार्डस् कानपुर नगर कोे इस निर्देष के साथ उपलब्ध करायी गयी कि प्रश्नगत  प्रकरण में निहित बिन्दुओं पर अपनी स्पष्ट आख्या साक्ष्य सहित पत्र प्राप्ति के एक सप्ताह के अन्दर इस कार्यालय में उपलब्ध कराये। जिला कमाण्डेन्ट होमगार्डस् कानपुर नगर द्वारा अपने पत्र सं0 940/विविध पत्रांक /2019 (पार्ट) से0नि0हो0गा0 जगदीष प्रसाद कं023दिनांक 13.03.2019 द्वारा षिकायत पत्र के सम्बन्ध में यह आख्या उपलब्ध करायी है कि , कम्पनी न0 23 के नामिनल रोल रजिस्टर के परीक्षण से सेवानिवृत्त भू0पू0होमगार्ड रे0नं0 2366 , श्री जगदीष प्रसाद , कं0नं0 23, कानपुर नगर की जन्मतिथि 15.01.1958 अंकित है। इनकी व्यक्तिगत पत्रावली के परीक्षण से इनके फार्म में भी इनकी जन्मतिथि 15.01.1958 अंकित है। अवैतनिक कम्पनी कमाण्डर / वैतनिक कंपनी इंचार्ज कं0 नं0 23, कानपुर नगर की प्राप्ति आख्या में इनकी जन्मतिथि 15.01’.1958 अंकित होने व माह जनवरी 2018 में अधिवर्षता आयु पूर्ण होने की रिपोर्ट दी गयी। इस प्रकार होमगार्ड रे0नं02366 , श्री जगदीष प्रसाद , कं0 नं0 23, कानपुर नगर की अधिवर्षता /सेवानिवृत्त की आयु माह  जनवरी 2018 में पूर्ण होने के कारण जिला होमगार्डस् कार्यालय कानपुर नगर के पत्र संख्या:356 / निष्कासन पत्रा0/2017-18 दिनांकः 31.01.2018 द्वारा इन्हे सेवा निवृत्त किया गया । अपने कथन की पुष्टि में जिला कमाण्डेन्ट होमगार्डस् कानपुर नगर द्वारा द्वारा अग्रलिखित अभिलेखो की छायाप्रति भी उपलब्ध करायी है। 1-सेवानिवृत्त भू0पू0 होमगार्डस् रेजी0नं0 2366 श्री जगदीष प्रसाद की व्यक्तिगत पत्रावली में अभिरक्षित इनके षैक्षिक योग्यता प्रमाण पत्र के सम्बन्ध में वैतनिक कम्पनी इंचार्ज कं0 नं023 कानपुर नगर की आख्या दिनांकः 23.04.2017 की छायाप्रति, 2-कं10 नं023 के पुराने एवं नये नामिनल रोल रजिस्टर की छायाप्रति , 3-सेवानिवृत्त भू0 पू0 होमगार्ड रे0 नं0 2366 श्री जगदीष प्रसाद की सेवानिवृत्त के सम्बन्ध में अवै0/ वैत0 कं0 इंचार्ज की रिपोर्ट व सेवानिवृत्त / निष्कासन आदेश  31.01.2018 की छायाप्रति एवं सेवानिवृत्त / निष्कासन आदेश  दिनांकः 31.01.2018 की छायाप्रति एवं स्वयंनिवृत्त भू0पू0 होमगार्ड  रे0नं0 2366 श्री जगदीष प्रसाद की व्यक्तिगत पत्रावली में अभिरक्षित भर्ती फार्म की छायाप्रति, किन्तु सुरेन्द्र सिहं के उक्त पत्र में अंकित अभिलेखों की छायाप्रतिया मुझे प्रदान न करने और चन्द्र मोहन मिश्र द्वारा होमगार्ड के निष्कासन  के लिए होमगार्ड मुख्यालय द्वारा जारी पत्र सं0 1205 व संख्या 4744 में होमगार्डस् के निष्कासन के लिए अंकित स्पष्ट प्रकिया की उपहास पूर्वक अवहेलना कर निष्कासन आदेश मुझे प्रदान न करने के कारणो और उदेद्ष्यो की पोल -खोल अगले अंक में ।


Labels: