Monday 28 September 2020

होटलकर्मी की ईंट से कुचलकर हत्या, भाभी के पहले पति पर संदेह
























स्वदेशी मिल कैंपस में वस्त्रविहीन शव मिलने से सनसनी फैल गई दो दिन पहले भाई के साथ ससुराल गया था जहां पर भाभी की पहले पति से कहासुनी हो गई थी। इसके बाद उसके लापता होने पर भाई ने जूही थाने में गुमशुदगी दर्ज कराई थी।






कानपुर, लापता होटलकर्मी की सिर और चेहरा कुचल कर हत्या कर दी गई, जूही के स्वदेशी मिल कैंपस में उसका नग्न अवस्था में शव मिलने से सनसनी फैल गई। भाई ने अपनी पत्नी के पहले पति पर हत्या का आरोप लगाया है, पुलिस हत्यारोपित की तलाश कर रही है।


रायपुरवा के लक्ष्मीपुरवा निवासी 20 वर्षीय प्रदीप डिप्टी पड़ाव स्थित एक होटल में काम करता था। उसके ई-रिक्शा चालक भाई सुजीत ने दो माह पूर्व जूही बारादेवी निवासी सोनू की पत्नी रूपा से शादी की थी। उसके एक बेटी है। सुजीत के मुताबिक वह शनिवार को पत्नी रूपा और छोटे भाई प्रदीप को लेकर जूही बंबुरहिया स्थित ससुराल गया था। जहां रूपा और सोनू का आमना-सामना होने पर विवाद हो गया। तभी रिक्शा मालिक का फोन आने पर वह पत्नी और भाई को ससुराल छोड़कर रिक्शा देने चला गया।


वापस लौटा तो प्रदीप के गायब होने की जानकारी मिली। पत्नी से पूछने पर पता चला कि वह सोनू के साथ कहीं निकला था। देर रात तक भाई के घर न लौटने पर जूही थाने में गुमशुदगी दर्ज कराई थी। रविवार शाम को पुलिस ने फोन करके थाने बुलाया। स्वदेशी मिल कैंपस में शव मिलने की जानकारी देकर वहां ले गए। झाडिय़ों में भाई का नग्न शव मिला। हत्यारे ने पहचान मिटाने के लिए उसके कपड़े गायब कर दिए थे। घटना के बाद से सोनू के घर पर ताला लगा है। पुलिस सोनू के करीबियों की तलाश कर रही है।



एसपी साउथ दीपक भूकर ने बताया कि सुजीत कुमार ने पत्नी के पहले पति सोनू पर भाई की हत्या करने का आरोप लगाया है। दर्ज कराई गुमशुदगी को अपहरण और हत्या की धाराओं में तरमीम कर हत्यारोपित की तलाश की जा रही है।












Labels:

Saturday 26 September 2020

81 फीसद बढ़ी गर्भनिरोधक गोली की डिमांड






























 


लखनऊ। कोविड महामारी के दौरान गर्भनिरोधक सहेली जो बाजार में छाया नाम से उपलब्ध है के वितरण में 81फीसद की वृद्धि दर्ज की गई है। विश्व गर्भनिरोधक दिवस के एक दिन पूर्व केंद्रीय औषधि अनुसंधान संस्थान (सीडीआरआइ) के निदेशक प्रो. तापस के.कुंडू ने वैज्ञानिकों को सेंटक्रोमान जिसे सहेली नाम से राष्ट्रीय परिवार नियोजन कार्यक्रम में शामिल किया गया है , के लिए बधाई दी। प्रोफेसर कुंडू ने कहा इस दिवस को मनाने का उद्देश्य गर्भनिरोधक के बारे में लोगों में जागरूकता लाना है।



उन्होंने बताया कि सेंट्रक्रोमान स्टेरायड-रहित मुख से लिए जाने वाला (ओरल) गर्भनिरोधक है जिसे सीडीआरआइ द्वारा तीन दशक पूर्व विकसित किया गया था। इस दवा से किसी तरीके का दुष्प्रभाव नहीं होता । खास बात यह है कि जब भी परिवार बढ़ाना हो, दवा को बंद किया जा सकता है और महिलाएं गर्भधारण कर सकती हैं। इसके सेवन से मितली, उल्टी और वजन बढ़ने जैसी दिक्कतें जो स्टेरॉयड आधारित दवाओं में आम है ,नहीं होती हैं। यह बाजार मे सहेली के रूप में उपलब्ध है एवं सीएचसी एवं पीएचसी पर छाया के नाम से मुफ्त में उपलब्ध कराई जाती है।शोध बताते हैं कि सेंटक्रोमॉन सेंट्रल नर्वस सिस्टम (CVS) पर एस्ट्रोजन जैसा प्रभाव दिखाता है। इसमें एंटी-ऑस्टियोपोरोटिक गुण है जो महिलाओं को ऑस्टियोपोरोसिस जैसी बीमारी से भी बचाते हैं। अनुसंधान से ऐसे संकेत भी मिल रहे हैं कि यह ओवरी (डिम्बग्रंथि), सिर, गर्दन, क्रोनिक माइलॉयड ल्यूकेमिया कैंसर, एथेरोस्क्लेरोसिस, लिपिड संबंधी बीमारियों के इलाज हेतु रोगनिरोधी (प्रोफायलेक्टिक) औषधि के रूप में भी उपयोगी हो सकती है। यानी एक प्रकार से यह महिलाओं के स्वास्थ्य की देखभाल के लिए सच्ची सहेली है। इसके अलावा डिफंक्शनल यूट्राइन ब्लीडिंग या अनियंत्रित गर्भाशय रक्तस्राव के दौरान भी बेहद फायदेमंद देखी गई है।


सामाजिक संगठन सेंटर फॉर एडवोकेसी एंड रिसर्च (सीएफएआर) द्वारा आयोजित एक वेबिनार में, अतिरिक्त मिशन निदेशक, यूपी एनएचएम, हीरा लाल ने बताया कि आंकड़े बताते हैं नॉन-इन्वेजिव (सर्जरी रहित) परिवार नियोजन विधियों जैसे कि कंडोम, गोलियां, आपातकालीन गर्भनिरोधक गोलियों की मांग में वृद्धि देखी गई है। सहेली की डिमांड 81 फीसद तक बढ़ गई है। जाहिर है कि सहेली महिलाओं यह सच्ची साथी साबित हो रही है।



















Friday 25 September 2020

नहीं रहे गायक एस पी बालासुब्रमण्यम




प्रख्यात पार्श्व गायक एस पी बालासुब्रमण्यम का निधन चेन्नई में शुक्रवार को 1.04 बजे एक निजी अस्पताल में हुआ। । वह 74 वर्ष के थे।COVID-19 के लिए सकारात्मक परीक्षण के बाद, बालासुब्रमण्यम को 5 अगस्त को MGM हेल्थकेयर अस्पताल में भर्ती कराया गया था।प्रख्यात पार्श्व गायक एस पी बालासुब्रमण्यम का निधन  चेन्नई में शुक्रवार को 1.04 बजे एक निजी अस्पताल में हुआ। । वह 74 वर्ष के थे।COVID-19 के लिए सकारात्मक परीक्षण के बाद, बालासुब्रमण्यम को 5 अगस्त को MGM हेल्थकेयर अस्पताल में भर्ती कराया गया था, बालासुब्रमण्यम ने शुरूआत में ठीक रिकवरी कर ली थी लेकिन पिछले कुछ दिनों से उनकी हालत खराब हो गयी थी। 25 सितंबर को वह जिंदगी की जंग हार गये। 7 सितंबर को, उन्होंने COVID-19 के लिए नकारात्मक परीक्षण किया लेकिन उन्हें वेंटिलेटर पर ही रखा गया। एसपीबी के रूप में लोकप्रिय, बालासुब्रह्मण्यम ने 1966 में तेलुगु फिल्म श्री श्री श्री मरियम रमन्ना के साथ अपना गायन किया। उन्होंने तेलुगु, तमिल, मलयालम, कन्नड़ और हिंदी सहित 16 भाषाओं में 40,000 से अधिक गाने गाए हैं। बालासुब्रह्मण्यम भी एक आवाज वाले कलाकार थे। वह अभिनेता कमल हसन के लिए वॉइस-ओवर कलाकार थे, जब भी तमिल फिल्मों को तेलुगु में डब किया गया था। तो वहीं उनकी आवाज देते थे। बालासुब्रह्मण्यम ने भी कुछ फिल्मों में अभिनय किया।  गुरुवार को, चेन्नई के एमजीएम अस्पताल से एक प्रेस विज्ञप्ति  रिलीज की गयी थी जिसमें कहा गया थी कि एसपीबी, जो 5 अगस्त से अस्पताल में इलाज कर रहा है, अत्यंत गंभीर है। प्रेस विज्ञप्ति में कहा गया है, “पिछले 24 घंटों में उनकी हालत और अधिक खराब हो गई है, वह अत्यंत गंभीर हैं। एमजीएम हेल्थकेयर के विशेषज्ञों की टीम उनकी स्वास्थ्य स्थिति की बारीकी से निगरानी कर रही है।  22 सितंबर से, उनके बेटे, एसपी चरण, जो अपने पिता के स्वास्थ्य के बारे में नियमित अपडेट दे रहे थे, ने इंस्टाग्राम पर पोस्ट किया था कि गायक अच्छी तरह से ठीक हो रहे है और अस्पताल छोड़ने के लिए उत्सुक थे। पिताजी बेहतर होने की दिशा में निरंतर प्रगति जारी रख रहे थे लेकिन उनकी हालत अचानक बिगड़ गयी है। उनका अभी भी इलाज चल रहा है।7 सितंबर को, चरण ने घोषणा की कि एसपीबी ने कोरोनावायरस के लिए नकारात्मक परीक्षण किया था। 74 वर्षीय ने उस सप्ताह के अंत में अस्पताल में अपनी शादी की सालगिरह भी मनाई। फिर भी, चारण ने कहा कि उनके पिता के फेफड़ों में अभी भी सुधार की जरूरत है। एसपी चरण के लगातार अपडेट का प्रशंसकों और फिल्म उद्योग ने समान रूप से इंतजार किया है। उसने पहले अपडेट किया था कि एसपीबी अस्पताल में संगीत सुन रहे थे और प्रगति दिखा रही थी। फिल्म उद्योग भी साथ आ गया था, उन्होंने प्रशंसकों को गायक के गाने बजाने और उनके शीघ्र स्वस्थ होने की प्रार्थना करने को कहा गया।अगस्त के अंत में, एसपीबी को स्थिर कहा गया था, हालांकि वह वेंटिलेटर समर्थन और ईसीएमओ पर थे। उनकी वर्तमान नैदानिक ​​स्थिति स्थिर है। वह सचेत, संवेदनशील और निष्क्रिय फिजियोथेरेपी में भाग ले रहे है। अस्पताल की टीम ने कहा है कि  वह हमारी बहु-चिकित्सीय नैदानिक ​​टीम द्वारा बारीकी निगरानी में है।  गायक को 5 अगस्त को अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जहां उन्होंने कोरोनावायरस के लिए सकारात्मक परीक्षण किया था। उन्होंने अपने आधिकारिक फेसबुक पेज पर एक वीडियो पोस्ट किया था, जिसमें अपने प्रशंसकों को अपने COVID-19 टेस्ट के बारे में बताया और उन्हें आश्वस्त किया कि वे दोस्तों, परिवार और डॉक्टरों और सहायक कर्मचारियों सहित सक्षम चिकित्सा कर्मियों के बीच अच्छे हाथों में हैं।


Labels:

शाहीनबाग धरने का चेहरा बनीं बिल्किस दादी ने दिया पीएम मोदी को आशीर्वाद

























नई दिल्‍ली । टाइम मैग्‍जीन द्वारा विश्‍व की 100 सबसे ताकतवर हस्तियों में शामिल की गई बिल्किस बानो ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को अपना बेटा बताते हुए उन्‍हें लंबी उम्र का आशीर्वाद दिया है। इस मैग्‍जीन द्वारा चयनित 100 प्रमुख हस्तियों के तौर पर उन्‍होंने अपना नाम चुने जाने पर भी खुशी का इजहार किया है। उन्‍होंने कहा कि पीएम मोदी उनके बेटे हैं। क्‍या हुआ जो उन्‍होंने मोदी को जन्‍म नहीं दिया। उनकी बहन ने ही उन्‍हें पैदा किया है। इस मौके पर उन्‍होंने कहा कि वो दुआ करती हैं कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की लंबी आयु हो और उन्‍हें तमाम खुशियां नसीब हों।


गौरतलब है कि टाइम मैग्‍जीन द्वारा चुनी गई विश्‍व की सौ प्रभावशाली हस्तियों में मोदी और बिल्किस बानों के साथ बॉलीवुड एक्‍टर आयुषमान खुराना, बायोलॉजिस्‍ट रविंद्र गुप्‍ता, सुंदर पिचाई का भी नाम शामिल है। ये सभी मौजूदा वर्ष 2020 के प्रभावशाली लोग हैं। बुधवार को जारी की गई इस सूची में हर क्षेत्र से लोगों को चुना गया है। फिर चाहे वो राजनीति से जुड़े हों या बिजनेस आइकॉन हों या फिर वो आम लोग हों जिन्‍होंने लोगों पर अपना प्रभाव छोड़ा है।


बिल्किस बानो ने बताया कि वो कभी स्‍कूल नहीं गईं। उन्‍होंने केवल कुरान शरीफ ही पढ़ी है। टाइम मैग्‍जीन द्वारा चुने जाने पर उन्‍‍‍‍‍हें काफी खुशी है। ब‍िल्किस दादी दिल्‍ली में एनआरआसी और सीएए के खिलाफ हुए धरना-प्रदर्शन का चर्चित चेहरा रही हैं। बिल्किस ने कहा कि उन्‍होंने कभी नहीं सोचा था कि वो दुनिया में इस तरह से मशहूर हो जाएंगी और पहचाची जाएंगी। इस धरना प्रदर्शन के दौरान ही वो शाहीन बाग की दादा बिल्किस के नाम से मशहूर हुईं। उत्‍तर प्रदेश के हापुड से ताल्‍लुक रखने वाली बिल्किस के पति का 11 वर्ष पहले देहांत हो गया था। फिलहाल वो दिल्‍ली के शाहिन बाग में अपनी बहू, पोते-पोतियों और अपनी दो बहनों के साथ रहती हैं।.


जब उनसे कोविड-19 के खिलाफ भारत की जंग के बारे में सवाल किया गया तो उन्होंने कहा कि हमारी पहली लड़ाई इसी महामारी के खिलाफ है। इसको दुनिया से खत्‍म करना होगा, यही सभी का मकसद होना चाहिए। टाइम मैग्‍जीन द्वारा चुने गए विश्‍व के सौ प्रभावशाली लोगों की सूची में बिल्किस बानों का नाम शामिल होने से उनका परिवार भी काफी खुश और उत्‍साहित है। उन्‍हें इस बात की भी खुशी है कि दुनिया ने दादी बिल्किस को पहचाना। 












क्या डायबिटीज़ के प्रबंधन के लिए भीगे हुए अखरोट खाने चाहिए?








रोज सुबह खाली पेट 1 अखरोट खाने से शरीर में क्या होता है जानकर चौकन्ने रह  जाओगे - YouTube


















Walnuts For Diabetes: एक अच्छी और हेल्दी डाइट बीमारियों को दूर रखने में मदद करती है। खासकर उन लोगों के लिए जो टाइप-2 डायबिटीज़ से पीड़ित हैं। यहां तक कि एक अच्छी डाइट डायबिटीज़ को नियंत्रित रखने में भी मदद करती है और साथ ही इस बीमारी से जुड़े जोखिमों को भी कम करती है। नट्स और बीज, खाने की ऐसी चीज़ें हैं, जो सेहत के लिए बेहद फायदेमंद साबित होते हैं। इन्हें खाने से पोषण के साथ-साथ कई स्वास्थ्य लाभ भी होते हैं।


नट्स और बीजों का सेवन शरीर के लिए सेहतमंद होने के साथ ये अच्छी त्वचा, बाल, वज़न को घटाने और मधुमेह के प्रबंधन में भी लाभदायक साबित होते हैं। इनमें से एक है अखरोट, जो शरीर में रक्त शर्करा को नियंत्रित रखने में मदद कर सकता है।


टाइप-2 डायबिटीज़ के लिए भिगोए हुए अखरोट


कुछ लोगों का मानना है कि रोज़ाना भीगे हुए अखरोट का सेवन करने से टाइप-2 मधुमेह के प्रबंधन में मदद मिल सकती है। डायबिटीज़ के मरीज़ों को अपनी डाइट में अखरोट ज़रूर शामिल करने चाहिए, क्योंकि वे फाइबर में भरपूर होते हैं। फाइबर को शरीर में रक्त शर्करा की रिहाई को कम करने के लिए जाना जाता है, जो चीनी के स्तर में अचानक बढ़त की संभावना को कम करता है। शरीर में चीनी की मात्रा का अचानक बढ़ना हानिकारक हो सकता है


कुछ अध्ययनों में यह भी पाया गया कि अखरोट इंसुलिन के लिए प्रतिरोध बनाने में मदद कर सकता है, रक्त शर्करा के स्तर को नियंत्रित करता है, और टाइप-2 मधुमेह विकसित होने के जोखिम को कम करता है।


क्या अखरोट को खाने से पहले भिगोना ज़रूरी है?


नट्स को खाने से पहले भिगोना, दुनिया के कई देशों में एक आम बात है, खासकर भारत में। ऐसा माना जाता है कि बादाम, अखरोट आदि में जो एन्ज़ाइम मौजूद होते हैं, उन्हें कच्चा पचाना मुश्किल हो सकता है। इसलिए उन्हें हमेशा भिगोकर ही खाया जाता है। 


अखरोट के फायदे



  • शरीर में रक्त शर्करा को नियंत्रित करने के अलावा, अखरोट के और भी कई फायदे हैं।

  • अखरोट ओमेगा -3 फैटी एसिड जैसे स्वस्थ वसा में समृद्ध होते हैं, जो कोलेस्ट्रॉल के स्तर को कम करने और दिल को स्वस्थ रखने में मदद करते हैं।

  • अखरोट में प्राकृतिक तेल होते हैं जो त्वचा और बालों के लिए अच्छे होते हैं।

  • अखरोट सूजन को कम करने में भी मदद कर सकता है।












Labels:

Drugs Case: रणवीर सिंह ने पूछताछ के दौरान दीपिका पादुकोण के साथ रहने की मांगी इजाज































Bollywood Drugs Case: बॉलीवुड में ड्रग्स का मामला बढ़ता जा रहा है। इस केस में सबसे बड़ा नाम दीपिका पादुकोण का आया है। नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो ने दीपिका को पूछताछ के लिए शुक्रवार को बुलाया था। हालांकि गुरुवार देर रात गोवा से मुंबई पहुंचने के कारण दीपिका का कोरोना टेस्ट नहीं हो सका और इस कारण पूछताछ एक दिन के लिए आगे बढ़ गई। इस बीच, खबर है कि दीपिका के पति रणवीर सिंह ने एनसीबी के सामने अर्जी दाखिल की है कि पूछताछ के दौरान वे दीपिका के साथ रहना चाहते हैं। रणवीर ने अपने आवेदन में लिखा है कि दीपिका को पैनिक अटैक आता है, ऐसे में यदि वे साथ रहेंगे तो ठीक रहेगा। वे पूछताछ में कोई दखल नहीं देंगे। उम्मीद है कि एनसीबी इस गुजारिश को स्वीकार कर ले।


एनसीबी के पास पचास हस्तियों की लिस्ट


वही हिंदी सिनेमा से जुड़ी पचास हस्तियों की लिस्ट नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो ने तैयार कर ली है। इनमें कई बड़े कलाकार शामिल हैं। सभी को समन जारी कर पूछताछ के लिए बुलाया जाएगा। अब तक दीपिका पादुकोण, सारा अली खान, रकुल प्रीत सिंह, श्रद्धा कपूर, सिमोन खंबाटा और रकुल प्रीत सिंह के नाम सामने आए हैं। लिस्ट में बॉलीवुड से जुड़े चार बड़े पुरुष भी शामिल हैं। वहीं, धर्मा प्रोडक्शन के एक डायरेक्टर को भी समन भेजा जा चुका है। क्षितिज प्रसाद नामके डायरेक्टर को भी समन जारी हुआ है। शिक्षित अभी दिल्ली में हैं।







टीवी से जुड़े लोग भी दम मारो दम में शामिल


फिल्म इंडस्ट्री के कई बड़े नाम सामने आने के बाद अब खबर है कि कई टीवी कलाकार भी शक के दायरे में हैं। कल दो टीवी कलाकारों से पूछताछ के बाद नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (NCB) ने मुंबई में कई स्थानों पर छापे मारे हैं। माना जा रहा है कि आने वाले दिनों में कई और बड़े नाम सामने आ सकते हैं।


दीपिका पादुकोण ने बनाई 12 वकीलों की टीम


Deepika Padukone ने भी अपने बचाव की रणनीति बनाना शुरू कर दिया है। एक मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, दीपिका पादुकोण ने 12 वकीलों की टीम बनाई है। Deepika Padukone के पति और सुपरस्टार रणवीर सिंह भी इस टीम से लगातार सम्पर्क में हैं और दीपिका को बचाने की रणनीति में जुटे हैं। खबर है कि एनसीबी से पूछताछ में Deepika Padukone पूरा दोष अपनी मैनेजर करिश्मा प्रकाश पर मढ़ सकती हैं। बता दें, करिश्मा के साथ हुई चैट के बाद ही इस मामले में Deepika Padukone का नाम सामने आया है। Deepika Padukone से जुड़ी इस चैट में उनका नाम डी बताया गया है। डी की के यानी करिश्मा से बात हो रही है। करिश्मा दीपिका की मैनेजर हैं। चैट में D ने लिखा: क्या तुम्हारे पास माल है? K का जवाब: है लेकिन घर पर, मैं अभी बांद्रा में हूं। अगर आपको चाहिए तो अमित से कह देती हूं। D ने लिखा: हां, प्लीज। साथ ही पूछा, Hash ना? गांजा नहीं।












Tuesday 22 September 2020

तीन दिन के अंदर कर सकेंगे वन्य जीवों का दीदार

























कानपुर। सात महीने से बंद पड़े कानपुर प्राणि उद्यान को कोविड प्रोटोकॉल के पालन के साथ खोले जाने की तैयारी है। चिडिय़ाघर प्रशासन ने स्टैंडर्ड ऑपरेटिंग प्रोसीजर (एसओपी) का ब्योरा जिला प्रशासन को भेज दिया है। जिला प्रशासन से अनुमति मिलने के तीन दिन के बाद चिडिय़ाघर खोल दिया जाएगा।


वन्य जीवों के बाड़े की साफ-सफाई करने और सैनिटाइजेशन के साथ हरी चिडिय़ाघर प्रशासन की तैयारी पूरी हो चुकी हैं। सहायक निदेशक अरविंद सिंह ने बताया कि दर्शकों की सुरक्षा के लिए टनल, सैनिटाइजेशन व सफाई के अन्य इंतजाम करने के लिए खाका खींचा जा चुका है। सुरक्षा के क्या इंतजाम रहेंगे व दर्शकों की संख्या एवं दूरियों के प्रबंधन का स्वरूप क्या होगा यह सभी स्टैंडर्ड ऑपरेटिंग प्रोसीजर के जरिए जिला प्रशासन को बताया गया है। दर्शकों की मांग को देखते हुए चिडिय़ाघर प्रशासन सात महीने बाद जू खोलने के लिए बेहद उत्साहित है। उन्होंने बताया कि लखनऊ का चिडिय़ाघर मई में खुल चुका है। जिला प्रशासन से अनुमति मिलते ही कानपुर का चिडिय़ाघर भी दर्शकों के लिए खोल दिया जाएगा।


चिडिय़ाघर खोलने के इंतजाम करने के साथ चिडिय़ाघर प्रशासन ने नियम बना लिए हैं। मास्क न लगाने वाले दर्शकों पर अर्थदंड लगाया जाएगा। जो दर्शक किसी कारणवश मास्क पहनकर नहीं आ पाए हैं वह चिडिय़ाघर के बाहर मास्क खरीद सकेंगे। मास्क उतारने पर जुर्माना लगने की प्रबल संभावनाएं हैं।



मांसाहारी व शाकाहारी मिलाकर चिडिय़ाघर में 1487 वन्य जीव हैं। पिछले वर्ष तक तीन करोड़ 10 लाख रुपये का रेवेन्यू टिकट, खानपान स्टॉल व साइकिल स्टैंड के ठेके से मिलता था जबकि दो करोड़ 35 लाख रूपये शासन व एक करोड़ रुपये की सहायता राशि अन्य स्रोतों से प्राप्त हुई थी। इस वर्ष सात माह से किसी भी प्रकार की आय प्राप्त नहीं हुई है।  












Labels:

उपचुनाव वाले आठ विधानसभा क्षेत्रों में प्रवास करेंगे मुख्यमंत्री:स्वतंत्र देव सिंह
























कानपुर। भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह ने कहा कि घाटमपुर समेत प्रदेश की सभी आठ विधानसभा क्षेत्र के उप चुनाव में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ समेत उप मुख्यमंत्री दिनेश शर्मा व केशव प्रसाद मौर्य प्रवास करेंगे। वह सोमवार को शहर में पत्रकारों से बात कर रहे थे। वह कैबिनेट मंत्री रहीं कमल रानी वरुण के निधन पर उनके बर्रा स्थित अावास पर गए और बेटी को सांत्वना दी। साथ ही प्रदेश के कैबिनेट मंत्री सतीश महाना की पुत्रवधू के निधन पर उनके लालबंगला स्थित आवास पर जाकर शोक जताया।



उन्होंने बताया कि उप चुनाव के लिए संगठनात्मक रचना बना दी गई है। सभी आठों विधानसभा सीटों के लिए प्रदेश के पदाधकारियों को जिम्मेदारी सौंप दी गई है। इसके साथ ही मुख्यमंत्री व उप मुख्यमंत्री भी इन विधानसभा क्षेत्रों में प्रवास करेंगे। घाटमपुर समेत सभी जगह पर टीम बनाया दी गई है जो अब से लेकर चुनाव तक पूरी सबकुछ देखेगी। घाटमपुर में प्रदेश की उच्च शिक्षा राज्यमंत्री नीलिमा कटियार को जिम्मेदारी दी गई है। उनके साथ प्रभांशु द्विवेदी, आनंद सिंह को लगाया गया है। ये टीमें ही बूथ स्तर के कार्यों पर भी नजर रखेंगे। उन्होंने कहा कि क्षेत्रीय कमेटी का भी जल्द गठन किया जाएगा।


कानपुर में सुनील यादव व संजीत यादव हत्याकांड के बारे मेें उन्होंने कहा कि इसकी जानकारी नहीं है। क्षेत्रीय अध्यक्ष से जानकारी करेंगे। उन्होंने आरोप लगाया कि समाजवादी पार्टी के शासनकाल में प्राधिकरणों में गुंडे, बदमाशों का कब्जा रहता था। उन्होंने सपा को वंशवाद की पार्टी बताया। सपा के शासन में सपा समर्थक किसी को पीट देते थे तो रिपार्ट दर्ज नहीं होती थी। कन्नौज तक मेें रिपोर्ट नहीं लिखी जाती थी। बुंदेलखंड में जहां पानी तक नहीं आता था, वहां भाजपा अब घर-घर नल से पानी पहुंचाने की व्यवस्था कर रही है।


जाजमऊ पुल पर भारतीय जनता पार्टी के पदाधिकारियों ने उनका स्वागत किया। वह पहले सतीश महाना के आवास पर गए और वहां से कमल रानी वरुण के आवास पर। इस दौरान उनके साथ उच्च शिक्षा राज्यमंत्री नीलिमा कटियार, क्षेत्रीय अध्यक्ष मानवेंद्र सिंह, उत्तर जिलाध्यक्ष सुनील बजाज, दक्षिण जिलाध्यक्ष डाॅ. वीना आर्या, क्षेत्रीय मीडिया मोहित पांडेय, शिवराम सिंह, मनीष त्रिपाठी रहे।












Labels:

Thursday 17 September 2020

पेड़ पर शव लटका मिलने से मची सनसनी 








रात में किसी की कॉल आने पर निकला था, मौरंग व्यवसायी, सुबह पेड़ पर शव लटका मिला


 



  • कानपुर के बिधनू परसौली गांव के पास घटनास्थल पर पुलिस ने शराब को दो बोतले चिप्स और दो गिलास मिलने से किसी की मौजूदगी का शक है।



















कानपुर,  बिधनू के न्यू आजाद नगर में रहने वाले मौरंग व्यवसायी रात में मोबाइल पर कॉल आने के बाद घर से निकले थे और सुबह उनका शव पेड़ पर फांसी पर लटका मिलने से सनसनी मच गई। पत्नी और बेटे ने हत्या का आरोप लगाया है, हालांकि पुलिस अभी प्राथमिक छानबीन में कुछ भी स्पष्ट नहीं कर रही है। फाेरेंसिक टीम ने मौके से मिली शराब की दो खाली बोतल, दो गिलास समेत कई साक्ष्य सील किए हैं। बिधनू के न्यू आजाद नगर सतबरी निवासी मौरंग सप्लायर 50 वर्षीय मनोज कुमार यादव का गुरुवार सुबह परसौली गांव के पास गूलर के पेड़ से नॉयलान की रस्सी से फंदे पर शव लटका मिला। ग्रामीणों की सूचना आई पुलिस ने जेब में मिले मोबाइल फोन से स्वजन को घटना की जानकारी दी। पुलिस ने फोरेंसिक टीम बुलाकर जांच कराई तो पेड़ के नीचे शराब की एक खाली और एक भरी बोतल, दो गिलास, चिप्स, दो समोसे और साइकिल पड़ी मिली। पुलिस ने मौरंग व्यवसाीय के साथ किसी और व्यक्ति के साथ होने की आशंका जताई। घटनास्थल पर पहुंची पत्नी विमला ने बताया कि बुधवार शाम किसी का मोबाइल पर फोन आया था, जिसके बाद देर रात तक लौटने की बात कहते हुए पति घर से निकल गए थे। देर रात तक न लौटने पर कॉल की तो फोन नहीं उठा। बेटे अक्षत ने हत्या कर शव को फांसी के फंदे पर लटकाने का आरोप लगाया है। पुलिस ने फॉरेंसिंक टीम बुलाकर साक्ष्य जुटाए हैं। थाना प्रभारी पुष्पराज सिंह ने बताया कि फोन की कॉल डिटेल निकलवाई जा रही है, जिसके आधार पर फोन करने वाले का पता लगाया जाएगा।













Labels:

 संजय रावत ने कटाक्ष करते हुए कहा , क्या भाभीजी का पापड़ खाकर इतने लोग कोरोना से हुए ठीक?


नई दिल्ली  शिव सेना (Shiv Sena) के राज्यसभा सांसद संजय राउत (Sanjay Raut) ने गुरुवार (17 सितंबर) को सदन के उन सदस्यों को करारा जवाब दिया जो महाराष्ट्र में बढ़ते कोरोना मामलों पर शिव सेना सरकार को घेरने की कोशिश कर रहे थे. कोरोना वायरस संक्रमण पर केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ. हर्षवर्द्धन के बयान पर सदन में चर्चा के दौरान के राउत ने पलटवार करते हुए कहा, "मैं सदस्यों से पूछना चाहता हूं कि इतने लोग कैसे ठीक हुए? क्या सभी लोग भाभीजी का पापड़ खाकर ठीक हो गए? उन्होंने कहा, "यह एक राजनीतिक लड़ाई नहीं है बल्कि लोगों के जीवन को बचाने की लड़ाई है  राउत ने कहा, "मेरी माँ और मेरा भाई COVID-19 से संक्रमित हैं. महाराष्ट्र में भी कई लोग ठीक हो रहे हैं. आज धारावी में स्थिति नियंत्रण में है. WHO ने BMC के प्रयासों की सराहना की है. मैं इन तथ्यों को बताना चाहता हूं क्योंकि यहां कुछ सदस्य महाराष्ट्र सरकार की आलोचना कर रहे थे संजय राउत यहीं नहीं रुके. उन्होंने देश की खस्ता आर्थिक स्थिति पर भी तंज कसा. राउत ने सरकार से मांग की कि वह लाभकारी एवं राष्ट्रीय सुरक्षा की दृष्टि से महत्वपूर्ण जवाहरलाल नेहरू पोर्ट ट्रस्ट का निजीकरण नहीं करे. उन्होंने  शून्यकाल में जवाहरलाल नेहरू पोर्ट ट्रस्ट (जेएनपीटी) के निजीकरण का मुद्दा उठाया. उन्होंने कहा कि नोटबंदी व कोविड—19 महामारी के कारण देश की आर्थिक व्यवस्था बुरी तरह चरमरा गई है. हमारी जीडीपी और हमारा रिजर्व बैंक भी खस्ताहाल हो गया है उन्होंने कहा, "देश की आर्थिक हालत बहुत गंभीर है,अब स्थिति ऐसी है कि हमारी GDP और हमारा RBI भी कंगाल हो चुका है, ऐसे में सरकार एयर इंडिया,रेलवे, LIC और काफी कुछ बाज़ार में बेचने के लिए लाया है बहुत बड़ा सेल लगा है. अब इस सेल में जवाहरलाल नेहरू पोर्ट ट्रस्ट को भी खड़ा कर दिया गया है उन्होंने कहा, "पोर्ट ट्रस्ट के निजीकरण का मतलब है 7000 एकड जमीन को निजी हाथों में दे देना. इससे बेरोजगारी भी बढेगी क्योंकि निजीकरण होने पर सबसे पहले कामगारों की छंटनी होगी. यह एक महत्वपूर्ण बंदरगाह है और राष्ट्रीय सुरक्षा के लिहाज से भी यह खास है.


 


Labels: