Thursday, 16 January 2020

टाटा की आने वाली यह नई कार भी 'सेफ', क्रैश टेस्ट में मिली 5-स्टार रेटिंग

टाटा अल्ट्रॉज कार भारतीय बाजार में 22 जनवरी को लॉन्च होने वाली है



वैसे तो टाटा अल्ट्रॉज कार भारतीय बाजार में 22 जनवरी को लॉन्च होने वाली है, लेकिन इससे पहले इस कार से जुड़ी एक बड़ी खबर सामने आई है. टाटा अल्ट्रॉज (Tata Altroz) को ग्लोबल न्यू कार असेसमेंट प्रोग्राम (Global NCAP) क्रैश टेस्ट में 5-स्टार रेटिंग मिली है. टाटा कंपनी के लिए यह एक बड़ी कामयाबी है.दरअसल, टाटा मोटर्स की अल्ट्रॉज दूसरी कार है, जिस क्रैश टेस्ट में ग्लोबल NCAP ने 5-स्टार रेटिंग दी है. इससे पहले नेक्सॉन ग्लोबल NCAP की तरफ से क्रैश टेस्ट में 5-स्टार रेटिंग मिली थी. ग्लोबल NCAP ने टाटा अल्ट्रॉज को अडल्ट की सुरक्षा के लिए 17 में से 16.13 अंक दिए हैं.अल्ट्रॉज को अडल्ट पैसेंजर प्रोटेक्शन में 17 में से 16.13 अंक मिले हैं  क्रैश टेस्ट के दौरान टाटा अल्ट्रॉज ने ड्राइवर और फ्रंट पैसेंजर के सिर, गर्दन और घुटनों के लिए अच्छी सुरक्षा देने में सक्षम रही. जिससे टाटा की इस कार को 5 स्टार रेटिंग मिल पाई.


 


Labels: