Thursday 16 January 2020

कानपुर-लखनऊ रूट पर बिना कंडक्टर दौड़ेंगी रोडवेज बसें, रास्ते में नहीं बनेगा टिकट








कानपुर-लखनऊ रूट पर बिना कंडक्टर दौड़ेंगी रोडवेज बसें, रास्ते में नहीं बनेगा टिकट




















उन्नाव, स्टेशन से कम सवारी लेकर रास्ते में बस की सीट भरने का 'खेल अब जल्द ही रोडवेज में खत्म हो जाएगा। परिवहन निगम की जल्द शुरू होने वाली 'नॉन-स्टॉप बस सेवा में परिचालक नहीं होंगे। यात्रियों को बस स्टैंड पर लगी कियॉस्क मशीन से गंतव्य तक का टिकट लेना होगा। यह सेवा कानपुर-लखनऊ मार्ग पर बतौर ट्रायल शुरू होगी।


बस स्टेशन पर ही मिलेगा गंतव्य का टिकट


उत्तर प्रदेश राज्य सड़क परिवहन निगम ने यात्रा टिकट प्रणाली को सरल करना शुरू कर दिया है। पारदर्शिता के लिए ई-टिकट पर जोर दिया जा रहा है। इससे यात्री स्वयं से अपने गंतव्य का टिकट ले सकेंगे। अभी तक यात्रा टिकट में परिचालक की ओर से चालक या फिर चेकिंग दल से साठगांठ कर अपना उल्लू सीधा किया जाता है। इस कारण परिवहन निगम को राजस्व की हानि होती थी।


इससे बचने के लिए अब 'नॉन-स्टॉप' बस सेवा बिना कंडक्टर (परिचालक) चलाने की तैयारी है। इससे सफर के बीच होने वाली 'डग्गेमारी' खत्म होगी। वहीं मुख्यालय से लेकर क्षेत्रीय अधिकारियों को बस में बैठे यात्रियों की सही जानकारी रहेगी। एआरएम आरके उपाध्याय के मुताबिक कानपुर लखनऊ के बीच ट्रायल के तौर पर इस सेवा को शुरू किया जा रहा है।












Labels: