Friday 17 January 2020

कानपुर में दलितों के मुकदमे दर्ज न करने वाले 33 थानेदारों पर कार्रवाई











 

















कानपुर रेंज की पुलिस थानों में दलितों की सुनवाई नहीं करती है। इसका खुलासा आईजी की समीक्षा में गुरुवार को हुआ। कोर्ट के आदेश पर दर्ज हुए 102 मामले में से 33 को पुलिस ने सही मानकर चार्जशीट लगा दी। आईजी ने मुकदमा दर्ज न करने वाले 33 थानेदार और चौकी इंचार्ज को परनिंदा प्रविष्टि देने का निर्देश दिया है। कार्यालय में पूरे कानपुर मंडल के दलितों के मामलों की मॉनीटरिंग करने वाले अफसरों की समीक्षा की गई। आईजी मोहित अग्रवाल ने बताया कि कानपुर रेंज के कई थानों में दलितों की सुनवाई नहीं हुई है। 33 मामलों में पुलिस के पास गए दलितों की सुनी नहीं गई। आखिरकार परेशान होकर उन्होंने कोर्ट  का सहारा लेकर रिपोर्ट दर्ज कराई। दलितों की शिकायत सही थी। इसलिए उनके प्रार्थना पत्रों पर कार्रवाई होनी चाहिए थी। रिपोर्ट न दर्ज करने वाले थानेदार और चौकी इंचार्ज दोषी हैं। कानपुर में 24 दर्ज मामले में 11 में चार्जशीट लगाई गई। इसलिए कानपुर के 11 थाना प्रभारियों और चौकी इंचार्ज पर कार्रवाई होगी। सभी की चरित्र पंजिका में असंवेदनशीलता की बात दर्ज की जाएगी।  दलितों की हत्या व बलात्कार के मामले 2018 की अपेक्षा 2019 में कम हुए है। समय से विवेचना न करने पर 36 सीओ के खिलाफ जांच दलितों के मामलों की जांच सीओ स्तर के अफसर को दो महीने के अंदर पूरी करके देनी होती है। पूरे रेंज के 36 मामलों में दो महीने बीतने के बावजूद जांच पूरी नहीं हो सकी है। ऐसे में वह सीओ दोषी हैं। अब उसके खिलाफ एसपी स्तर के अफसर से जांच कराकर दोषी पाए जाने पर कार्रवाई की जाएगी। आईजी ने बताया कि कानपुर की 10, औरैया की 14, कन्नौज की आठ, कानपुर देहात में तीन और फतेहगढ़ में एक विवेचना लंबित है। सभी विवेचना दो महीने से ज्यादा समय होने के बावजूद उसे पूरी नहीं की गई।








Labels:

Thursday 16 January 2020

Honda Activa 6G: जानें, नए स्कूटर की 5 बड़ी बातें

Honda Activa 6G अप्रैल से लागू होने वाले नए एमिशन नॉर्म्स BS6 के अनुरूप है। पुराने मॉडल के मुकाबले नए ऐक्टिवा को काफी अपडेट किया गया है, जिसमें हल्के कॉस्मेटिक अपग्रेड, नए फीचर्स और अपग्रेडेड इंजन शामिल हैं।




नई दिल्ली Honda Activa भारतीय बाजार में सबसे ज्यादा बिकने वाला स्कूटर है। कंपनी ने इसका छठा जेनरेशन मॉडल  लॉन्च कर दिया है। यह नया स्कूटर अप्रैल से लागू होने वाले नए एमिशन नॉर्म्स BS6 के अनुरूप है। पुराने मॉडल के मुकाबले नए ऐक्टिवा को काफी अपडेट किया गया है, जिसमें हल्के कॉस्मेटिक अपग्रेड, नए फीचर्स और अपग्रेडेड इंजन शामिल हैं। आइए आपको नए होंडा ऐक्टिवा के बारे में 5 बड़ी बातें बताते हैं।

1-इंजन और माइलेज
नए होंडा ऐक्टिवा में बीएस6 कम्प्लायंट 109cc का इंजन दिया गया है। इसमें कार्ब्युरेटर की जगह फ्यूल इंजेक्शन सिस्टम शामिल किया गया है। यह इंजन 8,000 rpm पर 7.68 bhp का पावर और 5,250 rpm पर 8.79 Nm पीक टॉर्क जेनरेट करता है। ऐक्टिवा के इंजन में नया साइलेंट-स्टार्ट एसीजी स्टार्टर मोटर दिया गया है, जिससे स्टार्टर मोटर में किसी भी तरह गियर मेशिंग नॉइज नहीं होगी। कंपनी का दावा है कि नए ऐक्टिवा में पुराने मॉडल से 10 पर्सेंट ज्यादा माइलेज मिलेगा।

 


 




नए ऐक्टिवा का फ्रंट वील



2- साइज में हुए हैं बदलाव
नया ऐक्टिवा पुराने मॉडल से बड़ा है। ऐक्टिवा 6जी का वीलबेस ऐक्टिवा 5जी से ज्यादा और सीट भी लंबी है। नए स्कूटर में फ्लोर स्पेस भी ज्यादा है। ऐक्टिवा 6जी में 12 इंच का फ्रंट वील दिया गया है, जबकि ऐक्टिवा 5जी में 10 इंच का वील है। नए स्कूटर का सस्पेंशन भी अपडेट किया गया है। इसके फ्रंट में टेलेस्कोपिक और रियर में 3-स्टेप अजस्टेबल सस्पेंशन दिए गए हैं।
3- डिजाइन
ऐक्टिवा 6जी का लुक पुराने मॉडल से पूरी तरह अलग नहीं है। इसका ओवरऑल लुक काफी हद तक ऐक्टिवा 5जी की तरह ही है। हालांकि, न्यू-जेनरेशन मॉडल होने के चलते इसमें कुछ बदलाव जरूर किए गए हैं, जो इसे फ्रेश लुक देते हैं। पुराने मॉडल के मुकाबले ऐक्टिवा 6जी में नए फ्रंट ऐप्रन और रिवाइज्ड एलईडी हेडलैम्प के साथ पीछे की तरफ और साइड पैनल पर भी हल्के बदलाव हुए हैं। यह स्कूटर 6 कलर ऑप्शन में उपलब्ध है।

 

नए ऐक्टिवा में दिया गया एक्सटर्नल फ्यूल फिलर कैप


4- फीचर्स
नए ऐक्टिवा में सेमी-डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल, रिमोट सीट हैच ओपनिंग के साथ मल्टी फंक्शन इग्निशन-की, एक्सटर्नल फ्यूल फिलर कैप और इंजन स्टार्ट-स्टॉप स्विच जैसे नए फीचर शामिल किए गए हैं।

Labels:

टाटा की आने वाली यह नई कार भी 'सेफ', क्रैश टेस्ट में मिली 5-स्टार रेटिंग

टाटा अल्ट्रॉज कार भारतीय बाजार में 22 जनवरी को लॉन्च होने वाली है



वैसे तो टाटा अल्ट्रॉज कार भारतीय बाजार में 22 जनवरी को लॉन्च होने वाली है, लेकिन इससे पहले इस कार से जुड़ी एक बड़ी खबर सामने आई है. टाटा अल्ट्रॉज (Tata Altroz) को ग्लोबल न्यू कार असेसमेंट प्रोग्राम (Global NCAP) क्रैश टेस्ट में 5-स्टार रेटिंग मिली है. टाटा कंपनी के लिए यह एक बड़ी कामयाबी है.दरअसल, टाटा मोटर्स की अल्ट्रॉज दूसरी कार है, जिस क्रैश टेस्ट में ग्लोबल NCAP ने 5-स्टार रेटिंग दी है. इससे पहले नेक्सॉन ग्लोबल NCAP की तरफ से क्रैश टेस्ट में 5-स्टार रेटिंग मिली थी. ग्लोबल NCAP ने टाटा अल्ट्रॉज को अडल्ट की सुरक्षा के लिए 17 में से 16.13 अंक दिए हैं.अल्ट्रॉज को अडल्ट पैसेंजर प्रोटेक्शन में 17 में से 16.13 अंक मिले हैं  क्रैश टेस्ट के दौरान टाटा अल्ट्रॉज ने ड्राइवर और फ्रंट पैसेंजर के सिर, गर्दन और घुटनों के लिए अच्छी सुरक्षा देने में सक्षम रही. जिससे टाटा की इस कार को 5 स्टार रेटिंग मिल पाई.


 


Labels:

पीएम मोदी ने अमेजन के संस्थापक से मिलने से किया इनकार! अटकलें

 

अमेजन के संस्थापक और दुनिया के सबसे अमीर व्यक्ति जेफ बेजोस की प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात को लेकर अटकलें जारी हैं। बताया जा रहा है कि भारत दौरे पर आए बेजोस को पीएम मोदी से बिना मिले ही वापस जाना पड़ सकता है। 



 

जेफ बेजोस का आज भारत में आखिरी दिन है। वह मुंबई में कारोबारी जगत के प्रतिनिधियों से मुलाकात करेंगे। इसके अलावा वह शाम को बॉलीवुड के एक कार्यक्रम का भी हिस्सा बनेंगे। कुछ मीडिया खबरों के अनुसार पीएम मोदी के बेजोस से मुलाकात नहीं करने की अटकलों के पीछे दो कारण हो सकते हैं। फोर्ब्स मैगजीन के मुताबिक बेजोस ने लगातार प्रधानमंत्री मोदी से मिलने के लिए समय मांगा था, लेकिन उन्हें सफलता नहीं मिली।  

बीते सोमवार को ही कम्पीटिशन कमीशन आफ इंडिया सीसीआई ने अमेजन के खिलाफ जांच शुरू कर दी है। भारत की यह एजेंसी अमेजन और फ्लिपकार्ट के डिस्काउंट देने की प्रक्रिया की जांच कर रही है। माना जा रहा है कि इन दोनों कंपनियों ने डिस्काउंट प्रक्रिया में कुछ विक्रेताओं को प्राथमिकता दी है।  

इसके अलावा वॉशिंगटन पोस्ट में छपे मोदी सरकार विरोधी लेख भी इस तल्खी का कारण बताए जा रहे हैं। वॉशिंगटन पोस्ट अखबार के मालिक जेफ बेजोस ही हैं। कश्मीर से जब अनुच्छेद 370 हटाया गया, तो इस अखबार में खबरों की पूरी सीरीज छापी गई थी। इस दौरान ऐसे लेखकों व पत्रकारों को तवज्जो मिली, जिन्हें मोदी सरकार विरोधी माना जाता है। नागरिकता संशोधन कानून के खिलाफ भी वॉशिंगटन पोस्ट में लेख प्रकाशित हुए। इसके अलावा पीएम मोदी को मिले ग्लोबल गोलकीपर अवार्ड की भी आलोचना इस अखबार में हुई।   

हालांकि जेफ बेजोस ने मंगलवार को भारत की काफी तारीफ की और बड़ा निवेश करने की बात भी कही थी। दिल्ली में आयोजित अमेजन संभव कार्यक्रम के जरिए उन्होंने भारत में 7000 करोड़ रुपये का निवेश करने की बात कही थी।

Labels:

सेंसेक्‍स 42 हजार के स्‍तर को पार किया

 





 







 


सेंसेक्‍स का अब तक का उच्‍चतम स्‍तर है


अमेरिका ने बुधवार को चीन के साथ पहले चरण के व्यापार समझौते पर हस्ताक्षर किये. इस खबर के बीच भारत समेत दुनिया भर के शेयर बाजारों में रौनक देखने को मिली है.



- अगर भारतीय शेयर बाजार की बात करें तो गुरुवार को शुरुआती कारोबार में सेंसेक्‍स 130 अंक तक मजबूत होकर 42 हजार के मनोवैज्ञानिक स्‍तर को पार कर लिया है. यह अब तक का उच्‍चतम स्‍तर है. वहीं निफ्टी की बात करें तो 30 अंक तक की बढ़त के साथ 12,370 अंक पर कारोबार करता दिखा, जो रिकॉर्ड हाई है.


- हालांकि दोपहर 11 बजे के बाद बिकवाली की वजह से सेंसेक्‍स और निफ्टी लाल निशान पर कारोबार करते देखे गए.


-अगर अमेरिकी बाजार की बात करें तो डील के पहले चरण के बाद डाउ जोन्स इंडस्ट्रियल ऐवरेज और एसएंडपी 500 ने रिकॉर्ड बनाया. डाउ जोन्स इंडस्ट्रियल एवरेज 0.3 फीसदी की बढ़त के साथ 29,030.22 और एसएंडपी 500 भी 0.2 फीसदी की बढ़त के साथ 3,289.30 अंक पर बंद हुआ.


सुबह 9.50 बजे सेंसेक्‍स का हाल


 बुधवार को कारोबार के अंत में सेंसेक्‍स 79.90 अंक लुढ़क कर 41,872.73 अंक पर बंद हुआ तो वहीं निफ्टी में 19 अंक की गिरावट दर्ज की गई और यह 12,343.30 अंक पर बंद हुआ. कारोबार के दौरान सेंसेक्‍स में 250 अंक तक की गिरावट रही जबकि निफ्टी 80 अंक के करीब लुढ़का.




 



26 नवंबर को 41 हजार का आंकड़ा


इससे पहले 26 नवंबर 2019 को कारोबार के दौरान सेंसेक्‍स ने 41 हजार अंक के स्‍तर को पार कर लिया था. यानी करीब 50 दिन में सेंसेक्‍स में 1 हजार अंक की तेजी आई है. वहीं 23 मई 2019 को 40 हजार अंक को टच किया था. तब लोकसभा चुनाव के नतीजे जारी हुए थे. इन नतीजों में एक बार फिर मोदी सरकार सत्‍ता में लौटी थी.


अभी क्‍या है तेजी की वजह?


दरअसल, अमेरिका और चीन के बीच 2 साल से जारी ट्रेड वॉर दोनों देशों के बीच समझौते के साथ खत्‍म हो गया है. पहले चरण के समझौते में बौद्धिक संपदा संरक्षा और प्रवर्तन, जबरन टेक ट्रांसफर को खत्म करना, अमेरिकी कृषि के विस्तार, अमेरिकी वित्तीय सेवाओं से अवरोध हटाना, मुद्रा के साथ छेड़छाड़ (जैसे अवमूल्यन आदि) खत्म करना, अमेरिका-चीन व्यापार संबंधों को पुन:संतुलित करना और समस्याओं का प्रभावी समाधान निकालना शामिल है. इस समझौते पर राष्ट्रपति ट्रंप और चीन के उपप्रधानमंत्री लियू हे ने हस्ताक्षर किए. वहीं अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने इसे ऐतिहासिक बताया है.


रुपये में भी तेजी


गुरुवार को शुरुआती कारोबार में डॉलर के मुकाबले रुपया बढ़त के साथ खुला. सुबह के कारोबार में अमेरिकी डॉलर के मुकाबले रुपये में 3 पैसे की मजबूती रही और यह 70.78 रुपये प्रति डॉलर पर आ गया. इससे पहले बुधवार को रुपया अपने पिछले बंद भाव के मुकाबले करीब पांच पैसे की तेजी के साथ 70.82 प्रति डॉलर पर बंद हुआ.


43 हजार का आंकड़ा कब?


मोदी सरकार के दूसरे कार्यकाल का दूसरा आम बजट 1 फरवरी को पेश होने वाला है. इस बजट में सरकार की ओर से आम लोगों की राहत के कुछ बड़े फैसले लिए जा सकते हैं. ऐसे में इस बात की उम्‍मीद की जा रही है कि सेंसेक्‍स जल्‍द ही 43 हजार अंक के आंकड़े को भी पार कर लेगा. वहीं निफ्टी 13 हजार अंक को पार कर सकता है.



Labels:

कानपुर-लखनऊ रूट पर बिना कंडक्टर दौड़ेंगी रोडवेज बसें, रास्ते में नहीं बनेगा टिकट








कानपुर-लखनऊ रूट पर बिना कंडक्टर दौड़ेंगी रोडवेज बसें, रास्ते में नहीं बनेगा टिकट




















उन्नाव, स्टेशन से कम सवारी लेकर रास्ते में बस की सीट भरने का 'खेल अब जल्द ही रोडवेज में खत्म हो जाएगा। परिवहन निगम की जल्द शुरू होने वाली 'नॉन-स्टॉप बस सेवा में परिचालक नहीं होंगे। यात्रियों को बस स्टैंड पर लगी कियॉस्क मशीन से गंतव्य तक का टिकट लेना होगा। यह सेवा कानपुर-लखनऊ मार्ग पर बतौर ट्रायल शुरू होगी।


बस स्टेशन पर ही मिलेगा गंतव्य का टिकट


उत्तर प्रदेश राज्य सड़क परिवहन निगम ने यात्रा टिकट प्रणाली को सरल करना शुरू कर दिया है। पारदर्शिता के लिए ई-टिकट पर जोर दिया जा रहा है। इससे यात्री स्वयं से अपने गंतव्य का टिकट ले सकेंगे। अभी तक यात्रा टिकट में परिचालक की ओर से चालक या फिर चेकिंग दल से साठगांठ कर अपना उल्लू सीधा किया जाता है। इस कारण परिवहन निगम को राजस्व की हानि होती थी।


इससे बचने के लिए अब 'नॉन-स्टॉप' बस सेवा बिना कंडक्टर (परिचालक) चलाने की तैयारी है। इससे सफर के बीच होने वाली 'डग्गेमारी' खत्म होगी। वहीं मुख्यालय से लेकर क्षेत्रीय अधिकारियों को बस में बैठे यात्रियों की सही जानकारी रहेगी। एआरएम आरके उपाध्याय के मुताबिक कानपुर लखनऊ के बीच ट्रायल के तौर पर इस सेवा को शुरू किया जा रहा है।












Labels:

कानपुर में बारिश ने बढ़ाई ठंड, आज बंद रहेंगे सभी स्कूल











 























तीन दिन की धूप के बाद बुधवार को मकर संक्रांति पर ठीकठाक बारिश हुई। हालांकि इससे तापमान पर तो खास असर नहीं पड़ा लेकिन सर्दी का अहसास बढ़ गया। गुरुवार और शुक्रवार को भी हल्की से मध्यम बारिश की संभावना हैं। इसके बाद उत्तर-पश्चिमी हवाओं से मौसम फिर सर्द हो जाएगा।


शीतलहर और मौसम विभाग की ओर से बारिश की चेतावनी को देखते हुए जिलाधिकारी डॉ. ब्रह्मदेव राम तिवारी ने गुरुवार को 8वीं तक के बच्चों के लिए सभी स्कूल बंद करने के आदेश दिए हैं। बीएसए प्रवीत मणि त्रिपाठी ने बताया, सभी बोर्ड के आठवीं तक की कक्षाएं नहीं लगेंगी। जिन विद्यालयों में प्री-बोर्ड और प्रायोगिक परिक्षा निर्धारित है, वह पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार संपन्न होगी।


दिन के तापमान में गिरावट
बुधवार को अधिकतम पारा 21.6 डिग्री सेल्सियस से गिरकर 18.8 डिग्री सेल्सियस हो गया। इससे दिन में सर्दी का अहसास बढ़ गया। रात के तापमान में एक डिग्री सेल्सियस पर पहुंच गया। इस कारण रात में लोगों को राहत रही। बदली के कारण तापमान बढ़ गया। गौरतलब है कि इस बाद सर्दी से लोगों की हालत पस्त हो चुकी है पर अभी कई दिन यह दिक्कत रहेगी।


20 और 21 को रहेगा कोहरा
भारतीय मौसम विज्ञान विभाग के मानें तो शनिवार को रात का पार गिरेगा लेकिन दिन का तापमान बढ़ेगा। आंशिक रूप से बदली छाई रहेगी। 19 जनवरी को रात और दिन के तापमान में काफी गिरावट होगी और घना कोहरा रहेगा। 20 और 21 जनवरी को भी कोहरा रहेगा। चंद्रशेखर आजाद कृषि एंव प्रौद्योगिकी विश्विद्यालय (सीएसए) के मौसम विज्ञानी डॉ. नौशाद खान का कहना है कि शीतलहरी तो नहीं लेकिन सर्दी बनी रहेगी।














Labels:

Saturday 11 January 2020

शुरू में स्किनी दिखते थे क्रिस्टियानो रोनाल्डो समेत ये स्टार फुटबॉलर, ऐसा बनाया बॉडी बिल्डरों जैसा शरीर


बात जब खेल की आती है तो खिलाड़ियों के परफॉर्मेंस के अलावा उनकी फिटनेस और गेटअप पर भी फोकस किया जाता है। भारतीय क्रिकेटर्स और एथलीट्स के लाइफस्टाइल के बारे में तो आप सभी जानते हैं। जो आए दिन ही कभी अपने स्टाइलिश अंदाज को लेकर चर्चा में रहते हैं तो कभी फिटनेस और ट्रांसफॉर्मेशन को लेकर। आज हम आपको फुटबॉल की दुनिया के महान खिलाड़ियों के ट्रांसफॉर्मेशन के बारे में बता रहे हैं। ये वे खिलाड़ी हैं जो भारतीय फैंस के दिलों पर भी राज करते हैं। यहां हम आपको इन मशहूर खिलाड़ियों का वो लुक दिखा रहे हैं जिसे आपने पहले कभी नहीं देखा होगा। उम्र बढ़ने के साथ इन खिलाड़ियों का गेटअप भी काफी चेंज हुआ है। ये वो खिलाड़ी हैं जो घंटों जिम में वर्कआउट करते हैं और मसल्स बनाते हैं। आइए डालते हैं कि दुनिया के मशहूर शायद ही कोई फुटबॉल फैन होगा जिसे क्रिस्टियानो रोनाल्डो का नाम नहीं पता है। हाल ही में इटालियन फुटबॉल लीग सीरी-ए में क्रिस्टियानो रोनाल्डो ने हैट्रिक लगाई है। इसी के साथ रोनाल्डो इस साल और इस दशक में फुटबॉल मैच में हैट्रिक लेने वाले दुनिया के पहले फुटबॉलर बन गए हैं। शुरुआत में रोनाल्डो मौजूदा लुक से काफी अलग दिखते थे। तब उतने आकर्षक नहीं थे जितने कि अब हैं। उनका कहना है कि मैंने दिमाग में बैठा लिया था, ''मैं अपनी बॉडी इंप्रूव कर सकता हूं। उन्होंने पूरे डेडीकेशन के साथ हार्ड वर्क किया और खुद का पूरा ट्रांसफॉर्मेशन किया।'' उन्होंने खेल में तो अपने मुल्क का नाम रोशन किया ही साथ ही फिटनेस के जरिए भी वह करोड़ों की प्रेरणा बन गए हैं।


 इंग्लैंड के खिलाड़ी मार्कस रैशफोर्ड 19 साल की उम्र में फुटबॉल की दुनिया चमके थे। उस दौरान वह काफी मासूम और स्किनी बॉडी में दिखते हैं क्योंकि उनके शरीर का विकास हो रहा था। हालांकि उनकी पर्सनालिटी में काफी बदलाव आया है। मार्कशन अपना आइडल क्रिस्टियानो रोनाल्डो को मानते हैं। 22 साल के मार्कश अब पूरे तरह से बदल चुके हैं। फिटनेस कर उन्होंने अपने हल्क बॉडी को टैटूज से आकर्षक बनाया है।


Image result for  इंग्लैंड के खिलाड़ी मार्कस रैशफोर्ड 19 साल की उम्र


म्यूनिछ के स्टिकर रॉबर्ट लेवांडोस्की की बॉडी में भी काफी बदलाव देखने को मिला है। उनके शरीर की आकर्षक पर्सनालिटी बनाने में उनकी पत्नी अन्ना का योगदान है। ROBERT LEWANDOWSKI का कहना है कि, ''कदम दर कदम हम अपनी डाइट में बदलाव करते रहते हैं, पहले मीठे का त्याग करते हैं और फिर मिल्क।'' लेवांडोस्की का कहना है कि गाय का दूध और सोया मिल्क मेरी हेल्थ के लिए अच्छा नहीं है, वादाम मिल्क और राइस मिल्क सेहतमंद है, शराब मुझे पसंद नहीं है हो सकता है कभी कभी वाइन को मैं लेता हूं।'' कुछ चीजों के एड करने से और कुछ के त्याग से लेवांडोस्की ने अपनी बॉडी के सुडौल बनाया है। ब्राजील के जाने-माने फुटबॉलर हल्क हमेशा अपने बॉडी स्ट्रक्चर के लिए सराहे जाते हैं। उन्होंने बॉडी को एक ट्रक की तरह बनाया है। 33 साल के हल्क अब एक टोन्ड हैं जिनके शरीर में जीरो पर्सेंट भी फैट नहीं है। शुरुआत में वह ओवरवेट थे लेकिन अब पूरी तरह से फिट हैं। उन्होंने अपना गजब का ट्रांसफॉर्मेशन किया है। पहले हल्क थोड़े राउंडर और स्क्वरर थे और अब टोन्ड हैं। सर्जियो रामोस भी फुटबॉल की दुनिया के जाने-माने खिलाड़ी है। रामोस भी अब पूरी तरह से बदल चुके हैं। जब वह सेविला की ओर से खेलते थे, तब काफी पतले दिखते थे। उनका शरीर आकर्षक नहीं था लेकिन अब वह खेल के अलावा अपनी फिटनेस को लेकर लोगों के दिलों पर छाए रहते हैं। रामोस ने कड़ी मेहनत कर अपने शरीर का ट्रांसफॉर्मेशन किया है। उन्होंने अपनी फिटनेस मंत्रा का सीक्रेट भी रिवील किया है। रामोस का कहना है, ''आमतौर पर मैं अपनी रुटीन की ट्रेनिंग घर पर करता हूं, मैं घर पर ही कार्डियो के साथ isometric exercises को रुटीन से फॉलोव करता हूं।'' उन्होंने कहा, ''मैं डेली हेल्दी ब्रेकफास्ट करने के साथ मैं पूरा डाइट फॉलोव करता हूं। कॉफी के साथ थोड़ा ग्रेन ब्रेड लेता हूं, फल और एक उबला अंडा खाता हूं।


गौतम गंभीर ने की नवदीप सैनी की तारीफ, कहा- विराट खुद को करोड़पति महसूस कर रहे होंगे 


नवदीप सैनी की तारीफ करते हुए गौतम गंभीर ने कहा, ''नवदीप सैनी की वर्तमान फॉर्म यह बताती है कि भारतीय क्रिकेट सही दिशा में आगे बढ़ रहा है।










नई दिल्ली - भारतीय टीम के पूर्व ओपनर गौतम गंभीर का विश्वास है कि नवदीप सैनी की प्रतिभा विराट कोहली के नेतृत्व में टीम इंडिया के लिए किसी हीरे से कम नहीं है। उन्होंने नवदीप को भारतीय तेज गेंदबाजी खजाने का नया नगीना बताया है। श्रीलंका के खिलाफ इस तेज गेंदबाज ने शानदार गेंदबाजी की। दाएं हाथ के इस पेसर की लसिथ मलिंगा की टीम के खिलाफ पहले इंदौर और फिर पुणे में शानदार गेंदबाजी कर भारतीय क्रिकेट दिग्गजों से जमकर तारीफ बटोरी है। 





















गौतम गंभीर ने टाइम्स ऑफ इंडिया के अपने कॉलम में नवदीप सैनी की जमकर तारीफ की। सैनी की तारीफ करते हुए गंभीर ने कहा, ''नवदीप सैनी की वर्तमान फॉर्म यह बताती है कि भारतीय क्रिकेट सही दिशा में आगे बढ़ रहा है।''


2007 और 2011 के विश्व कप विजेता टीम के सदस्य गंभीर का मानना है कि नवदीप सैनी की श्रीलंका के खिलाफ परफोर्मेंस से विराट कोहली को लगा होगा कि वह करोड़पति होगए हैं। 27 साल के नवदीप सैनी ने जसप्रीत बुमराह के टीम में लौटने के बाद उनके साथ बेहतरीन गेंदबाजी की है। 


वेस्टइंडीज के खिलाफ 2019 की सीरीज से बाहर चल रहे जसप्रीत बुमराह इसी सीरीज में टीम में लौटे हैं। गंभीर ने कहा, ''जिस तरह सेनसेक्स निरंतर ऊपर जाता हुआ अर्थव्यवस्था की मजबूती को दर्शाता है, उसी तरह भारतीय क्रिकेट में आज नवदीप सैनी दिखाई पड़ रहे हैं। उनकी गेंदबाजी को देखकर कोहली को करोड़पति बनने का अहसास जरूर हुआ होगा।''


नवदीप सैनी के अलावा जसप्रीत कोहली के पास जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी, दीपक चाहर, भुवनेश्वर कुमार और इशांत शर्मा जैसे तेज गेंदबाज हैं। भारत की तेज गेंदबाजी को प्रोड्यूस करने के वाले हमें गर्व का मौका दे रहे हैं।














Labels: