Friday, 20 December 2019

कानपुर  देवी गंज में  दबंग अर्जुन और रवि ने शर्मसार कर देने वाली घटना को दिया अंजाम

कानपुर  देवी गंज में  दबंग अर्जुन और रवि ने शर्मसार कर देने वाली घटना को दिया अंजाम



लाल बंग्ला मार्केट से  घर लौट रही शिवानी को दबंगों ने नशे की हालत में अपनी ओर खींचा शिवानी के विरोध करने पर उसको मारा और उसके कपड़े फाड़े राहगीरों के विरोध करने पर दबंग वहां से फरार हो गए पीड़ित शिवानी ने 100 नंबर पर सूचना दी और थाना चकेरी अपनी फरियाद लेकर पहुंची  शिवानी का कहना है कि पुलिस उसकी कोई मदद नहीं कर रही है और  अभियुक्तों को बचाने का प्रयास कर रही है  वही पीड़ित  शिवानी को दबंगों द्वारा धमकी  दी जा रही  है किसी भी प्रकार की कानूनी कार्रवाई करने पर जान से मारने और तेजाब से  जलाने की धमकी से शिवानी बहुत ही भयभीत और डरी हुई है


पीड़ित शिवानी की माँ का मोबाइल नंबर 878831530