Friday 1 November 2019

वायु प्रदूषण दिल्ली-एनसीआर में हेल्थ इमरजेंसी, 5 नवंबर तक सभी स्कूल और निर्माण कार्य बंद रखने का आदेश

अरविंद केजरीवाल ने शुक्रवार को स्कूली बच्चों से पंजाब और हरियाणा के मुख्यमंत्रियों को चिट्ठी लिखने का अनुरोध किया • दिल्ली-एनसीआर के कई इलाकों में वायु प्रदूषण (एयर क्वालिटी इंडेक्स) 500 के स्तर तक पहुंचा, यह गंभीर स्थिति मानी जाती है • शुक्रवार को बांग्लादेश टीम के 3 खिलाड़ियों ने मास्क पहनकर अभ्यास किया, 3 नवंबर को दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में टी-20 मैच होगा नई दिल्ली - मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने पड़ोसी राज्यों में पराली जलाए जाने से बढ़े प्रदूषण को देखते हुए दिल्ली के सभी स्कूल 5 नवंबर तक बंद रखने के आदेश दिए। इससे पहले, सुप्रीम कोर्ट के एक पैनल ने वायु प्रदूषण की स्थिति को देखते हुए शुक्रवार को दिल्ली-एनसीआर में पब्लिक हेल्थ इमरजेंसी घोषित कर दी। पर्यावरण प्रदूषण नियंत्रण प्राधिकरण (ईपीसीएल) के मुताबिक, दिल्ली-एनसीआर में हवा की गुणवत्ता अति गंभीर स्थिति में है। इसके चलते 5 नवंबर तक सभी तरह के निर्माण कार्यों पर प्रतिबंध लगाया गया है। साथ ही सर्दी के मौसम में पटाखे जलाने पर पूरी तरह रोक रहेगी। मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने शुक्रवार को स्कूली बच्चों से पंजाब और हरियाणा के मुख्यमंत्रियों को चिट्ठी लिखने का अनुरोध किया। उन्होंने बच्चों से अपनी चिट्ठी में मुख्यमंत्रियों से पराली जलाने पर रोक लगाने की अपील करने को कहा। उन्होंने कहा कि दिल्ली इस समय गैस चैंबर बन चुकी है। ईपीसीएल के अध्यक्ष भूरे लाल ने उत्तर प्रदेश, हरियाणा और दिल्ली के मुख्य सचिव को लिखे पत्र में इमरजेंसी का उल्लेख किया। इससे पहले ईपीसीएल आदेश जारी कर ठंड के मौसम में पटाखे चलाने पर रोक लगा चुका है। दिल्ली-एनसीआर के कई इलाकों में बीते करीब एक हफ्ते से वायु प्रदूषण (एयर क्वालिटी इंडेक्स) 500 के स्तर तक पहुंच गया, यह गंभीर स्थिति मानी जाती है। इंडेक्स) 500 के स्तर तक पहुंच गया, यह गंभीर स्थिति मानी जाती है। केजरीवाल ने लोगों से मास्क पहनने की अपील की केजरीवाल ने शुक्रवार को ट्वीट किया, “पड़ोसी राज्यों में पराली जलाने के कारण दिल्ली गैस चैंबर में तब्दील हो गई। सरकार ने निजी और सरकारी स्कूलों में 50 लाख से ज्यादा मास्क बांटे हैं। मैं दिल्लीवासियों से अपील करता हूं कि वे प्रदूषण से बचने के लिए मास्क का इस्तेमाल करें।” अन्य ट्वीट में केजरीवाल ने कहा, “हरियाणा की खट्टर और पंजाब की कैप्टन सरकार किसानों को पराली जलाने के लिए मजबूर कर रही है। इसके कारण दिल्ली में प्रदूषण गंभीर स्तर तक पहुंच गया है। कल (गुरुवार को) लोगों ने यहां (दिल्ली में) पंजाब और हरियाणा भवन के सामने प्रदर्शन करते हुए अपना गुस्सा जाहिर किया था।


खिलाड़ियों ने मास्क लगाकर अभ्यास किया



भारत-बांग्लादेश के बीच तीन टी-20 की सीरीज का पहला मैच 3 नवंबर को दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में खेला जाएगा। इससे पहले बांग्लादेश के तीन खिलाड़ियों ने शुक्रवार को वायु प्रदूषण के चलते स्टेडियम में मास्क पहनकर अभ्यास किया। गुरुवार को लिटन दास ने भी मास्क लगाकर प्रैक्टिस की थी।उम्मीद है कि टी-20 मैच हो जाएगा: गांगुली बीसीसीआई अध्यक्ष सौरव गांगुली ने गुरुवार को कहा था, "पिछले दो दिन दिल्ली अथॉरिटी से बात की। उम्मीद है कि टी-20 मैच हो जाएगा। हम आखिरी पलों में मैच रद्द नहीं कर सकते।” पूर्व क्रिकेटर गौतम गंभीर कह चुके हैं कि जब तक प्रदूषण की स्थिति नियंत्रण में न आए, यहां कोई भी मैच नहीं होना चाहिए।



धूप आने के बाद सबकुछ बेहतर होगा गांगुली ने कहा कि भविष्य में किसी सीरीज का शेड्यूल तैयार करेंगे तो उत्तर भारत के लिए थोड़ा व्यावहारिक होकर कुछ बातों को ध्यान में रखेंगे। वहीं, ग्राउंड्समैन ने कहा है कि एक बार धूप आ गई तो सबकुछ बेहतर हो जाएगा।पिछले साल मुंबई के बल्लेबाज ने मास्क पहनकर बल्लेबाजी की थी इसी मैदान पर 1 नवंबर 2018 को मुंबई और रेलवे के बीच चार दिवसीय रणजी मैच खेला गया था। तब मुंबई के बल्लेबाज सिद्धेश लाड ने प्रदूषण से बचने के लिए मास्क पहनकर बल्लेबाजी की थी। 2016 में प्रदूषण के कारण बंगाल और गुजरात के बीच मैच रद्द कर दिया गया था। श्रीलंका के खिलाड़ियों को 2017 में इसी मैदान में भारत के खिलाफ टेस्ट में मास्क पहने देखा गया था। इसके बाद बीसीसीबाई ने नवंबर-दिसंबर के महीने में दिल्ली में कोई मैच नहीं कराने का फैसला किया था।