Monday 18 November 2019

भारतीय कोच ने वर्ल्ड कप क्वॉलिफाइंग मुकाबले में इस टीम को बताया प्रबल दावेदार


टीम के सबसे अनुभवी खिलाड़ी सुनील छेत्री ने ओमान के खिलाफ आगामी मैच को बड़ा मुकाबला करार दिया। उन्होंने कहा कि हमें सुनिश्चित करना होगा कि हम अनुशासित रहें और ऐसी मजबूत टीम बने जिसके खिलाफ खेलने से सब बचना चाहें।





मस्कट (ओमान)। मुख्य कोच इगोर स्टिमक ने कहा कि अब तक टूर्नामेंट में जीत दर्ज करने में नाकाम रहा भारत मंगलवार को यहां ओमान के खिलाफ विश्व कप क्वालीफाइंग दौर के मुकाबले में कमजोर टीम के रूप में शुरुआत करेगा। कोच स्टिमक को साथ ही मलाल है कि उनके खिलाड़ी मौके तो बना रहे हैं लेकिन उन्हें भुना नहीं पा रहे हैं। फीफा विश्व कप क्वालीफायर में पहली जीत की तलाश में जुटी भारतीय टीम दूसरे चरण के मुकाबले में सुल्तान काबूस खेल परिसर में ओमान से भिड़ेगी। स्टिमक की टीम को सितंबर में गुवाहाटी में ओमान के खिलाफ पहले चरण के मैच में 1-2 से हार झेलनी पड़ी थी। स्टिमक ने कहा कि कतर और ओमान हमारे ग्रुप में दो प्रबल दावेदार हैं। बाकी तीन टीमों (अफगानिस्तान, बांग्लादेश और भारत) के बीच अंतर काफी कम है। अफगानिस्तान के खिलाफ हमारी टीम ने दूसरे हाफ में अच्छा प्रदर्शन किया। भारतीय टीम ने अपने चार में से तीन मैच ड्रा खेले हैं और ग्रुप ई में तीन अंक के साथ चौथे स्थान पर है। रविवार को टीम के यहां पहुंचने के बाद स्टिमक ने कहा कि यह भविष्य की टीम है और हम ऐसी टीम बनने की प्रक्रिया में हैं जिसका सामना करना मुश्किल हो। हमने अब तक प्रत्येक मैच को जीतने के लिए मौके बनाए हैं। कतर के खिलाफ भी अंतिम लम्हों में हमने मौके बनाए। हमारे अंदर धीरे धीरे सुधार हो रहा है और हमें इस पर गर्व है। टीम के सबसे अनुभवी खिलाड़ी सुनील छेत्री ने ओमान के खिलाफ आगामी मैच को बड़ा मुकाबला करार दिया। उन्होंने कहा कि हमें सुनिश्चित करना होगा कि हम अनुशासित रहें और ऐसी मजबूत टीम बने जिसके खिलाफ खेलने से सब बचना चाहें। विश्व कप क्वालीफायर में यह बड़ा मुकाबला है जिससे हमें अंक जुटाने हैं।



शिवसेना ने संसद में उठाया असमय वर्षा का मुद्दा, कहा- घोषित किया जाए प्राकृतिक आपदा

 

शीतकालीन सत्र के प्रथम दिन शिवसेना के सांसदों संजय राउत, अरविन्द सावंत एवं अन्य ने अपनी इस मांग के समर्थन में विरोध प्रदर्शन किया।


नयी दिल्ली। शिवसेना ने सोमवार को संसद परिसर में प्रदर्शन कर मांग की कि महाराष्ट्र में हुई असमय वर्षा को सरकार प्राकृतिक आपदा घोषित करे।संसद के शीतकालीन सत्र के प्रथम दिन शिवसेना के सांसदों संजय राउत, अरविन्द सावंत एवं अन्य ने अपनी इस मांग के समर्थन में विरोध प्रदर्शन किया।


महाराष्ट्र में असमय वर्षा के कारण करीब 70 लाख हेक्टेयर भूमि में लगी फसल को नुकसान पहुंचा है। यह बात राज्य के पूर्व वित्त मंत्री सुधीर मुनंगटीवार ने कुछ दिन पहले कही थी।सरकारी अधिकारियों के अनुसार, राज्य के 36 में से 30 जिलों में असमय वर्षा के कारण 5000 करोड़ रूपये से अधिक का नुकसान हुआ है।



राजधानी दिल्ली का मौसम हुआ साफ, केजरीवाल बोले- अब Odd-Evem की जरूरत नहीं

 


केजरीवाल ने स्पष्ट कर दिया कि अब मौसम साफ है और राजधानी को ऑड-ईवन की जरूरत नहीं है।





नई दिल्ली। वायु प्रदूषण बढ़ने की वजह से राजधानी दिल्ली में लागू ऑड-ईवन योजना 15 नवंबर को समाप्त हो गई थी। हालांकि सोमवार 18 नवंबर को मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल द्वारा यह निर्णय लिया जाना था कि क्या राजधानी को अभी भी ऑड-ईवन की आवश्यकता है। यह सवाल दिल्लीवासियों के लिए बेहद अहम था। इसी सिलसिले में संवाददाताओं को संबोधित करते हुए केजरीवाल ने स्पष्ट कर दिया कि अब मौसम साफ है और राजधानी को ऑड-ईवन की जरूरत नहीं है। मुख्यमंत्री ने मुफ्त सीवर योजना की घोषणा करते समय दिल्लीवासियों को ऑड-ईवन स्कीम से राहत दी।


आपको बता दें कि मुफ्त बिजली, मुफ्त पानी और महिलाओं के लिए मुफ्त में यात्रा की सुविधा दिए जाने के बाद अब केजरीवाल ने  मुफ्त सीवर योजना शुरुआत की है। उन्होंने कहा कि 31 मार्च तक दिल्लीवासी मुफ्त में सीवर का कनेक्शन ले सकते हैं।



Friday 1 November 2019

वायु प्रदूषण दिल्ली-एनसीआर में हेल्थ इमरजेंसी, 5 नवंबर तक सभी स्कूल और निर्माण कार्य बंद रखने का आदेश

अरविंद केजरीवाल ने शुक्रवार को स्कूली बच्चों से पंजाब और हरियाणा के मुख्यमंत्रियों को चिट्ठी लिखने का अनुरोध किया • दिल्ली-एनसीआर के कई इलाकों में वायु प्रदूषण (एयर क्वालिटी इंडेक्स) 500 के स्तर तक पहुंचा, यह गंभीर स्थिति मानी जाती है • शुक्रवार को बांग्लादेश टीम के 3 खिलाड़ियों ने मास्क पहनकर अभ्यास किया, 3 नवंबर को दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में टी-20 मैच होगा नई दिल्ली - मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने पड़ोसी राज्यों में पराली जलाए जाने से बढ़े प्रदूषण को देखते हुए दिल्ली के सभी स्कूल 5 नवंबर तक बंद रखने के आदेश दिए। इससे पहले, सुप्रीम कोर्ट के एक पैनल ने वायु प्रदूषण की स्थिति को देखते हुए शुक्रवार को दिल्ली-एनसीआर में पब्लिक हेल्थ इमरजेंसी घोषित कर दी। पर्यावरण प्रदूषण नियंत्रण प्राधिकरण (ईपीसीएल) के मुताबिक, दिल्ली-एनसीआर में हवा की गुणवत्ता अति गंभीर स्थिति में है। इसके चलते 5 नवंबर तक सभी तरह के निर्माण कार्यों पर प्रतिबंध लगाया गया है। साथ ही सर्दी के मौसम में पटाखे जलाने पर पूरी तरह रोक रहेगी। मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने शुक्रवार को स्कूली बच्चों से पंजाब और हरियाणा के मुख्यमंत्रियों को चिट्ठी लिखने का अनुरोध किया। उन्होंने बच्चों से अपनी चिट्ठी में मुख्यमंत्रियों से पराली जलाने पर रोक लगाने की अपील करने को कहा। उन्होंने कहा कि दिल्ली इस समय गैस चैंबर बन चुकी है। ईपीसीएल के अध्यक्ष भूरे लाल ने उत्तर प्रदेश, हरियाणा और दिल्ली के मुख्य सचिव को लिखे पत्र में इमरजेंसी का उल्लेख किया। इससे पहले ईपीसीएल आदेश जारी कर ठंड के मौसम में पटाखे चलाने पर रोक लगा चुका है। दिल्ली-एनसीआर के कई इलाकों में बीते करीब एक हफ्ते से वायु प्रदूषण (एयर क्वालिटी इंडेक्स) 500 के स्तर तक पहुंच गया, यह गंभीर स्थिति मानी जाती है। इंडेक्स) 500 के स्तर तक पहुंच गया, यह गंभीर स्थिति मानी जाती है। केजरीवाल ने लोगों से मास्क पहनने की अपील की केजरीवाल ने शुक्रवार को ट्वीट किया, “पड़ोसी राज्यों में पराली जलाने के कारण दिल्ली गैस चैंबर में तब्दील हो गई। सरकार ने निजी और सरकारी स्कूलों में 50 लाख से ज्यादा मास्क बांटे हैं। मैं दिल्लीवासियों से अपील करता हूं कि वे प्रदूषण से बचने के लिए मास्क का इस्तेमाल करें।” अन्य ट्वीट में केजरीवाल ने कहा, “हरियाणा की खट्टर और पंजाब की कैप्टन सरकार किसानों को पराली जलाने के लिए मजबूर कर रही है। इसके कारण दिल्ली में प्रदूषण गंभीर स्तर तक पहुंच गया है। कल (गुरुवार को) लोगों ने यहां (दिल्ली में) पंजाब और हरियाणा भवन के सामने प्रदर्शन करते हुए अपना गुस्सा जाहिर किया था।


खिलाड़ियों ने मास्क लगाकर अभ्यास किया



भारत-बांग्लादेश के बीच तीन टी-20 की सीरीज का पहला मैच 3 नवंबर को दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में खेला जाएगा। इससे पहले बांग्लादेश के तीन खिलाड़ियों ने शुक्रवार को वायु प्रदूषण के चलते स्टेडियम में मास्क पहनकर अभ्यास किया। गुरुवार को लिटन दास ने भी मास्क लगाकर प्रैक्टिस की थी।उम्मीद है कि टी-20 मैच हो जाएगा: गांगुली बीसीसीआई अध्यक्ष सौरव गांगुली ने गुरुवार को कहा था, "पिछले दो दिन दिल्ली अथॉरिटी से बात की। उम्मीद है कि टी-20 मैच हो जाएगा। हम आखिरी पलों में मैच रद्द नहीं कर सकते।” पूर्व क्रिकेटर गौतम गंभीर कह चुके हैं कि जब तक प्रदूषण की स्थिति नियंत्रण में न आए, यहां कोई भी मैच नहीं होना चाहिए।



धूप आने के बाद सबकुछ बेहतर होगा गांगुली ने कहा कि भविष्य में किसी सीरीज का शेड्यूल तैयार करेंगे तो उत्तर भारत के लिए थोड़ा व्यावहारिक होकर कुछ बातों को ध्यान में रखेंगे। वहीं, ग्राउंड्समैन ने कहा है कि एक बार धूप आ गई तो सबकुछ बेहतर हो जाएगा।पिछले साल मुंबई के बल्लेबाज ने मास्क पहनकर बल्लेबाजी की थी इसी मैदान पर 1 नवंबर 2018 को मुंबई और रेलवे के बीच चार दिवसीय रणजी मैच खेला गया था। तब मुंबई के बल्लेबाज सिद्धेश लाड ने प्रदूषण से बचने के लिए मास्क पहनकर बल्लेबाजी की थी। 2016 में प्रदूषण के कारण बंगाल और गुजरात के बीच मैच रद्द कर दिया गया था। श्रीलंका के खिलाड़ियों को 2017 में इसी मैदान में भारत के खिलाफ टेस्ट में मास्क पहने देखा गया था। इसके बाद बीसीसीबाई ने नवंबर-दिसंबर के महीने में दिल्ली में कोई मैच नहीं कराने का फैसला किया था।